बुलंदशहर : किसान महापंचायत का आयोजन, जेवर की तर्ज पर मांगा मुआवजा
बुलंदशहर , तहसील क्षेत्र के गांव सराय दूल्हा में बुधवार को चोला क्षेत्र किसान वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में विधायक लक्ष्मीराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
किसानों को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मीराज ने आश्वासन दिया कि किसानों की सहमति के बिना उनकी एक इंच भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रख रही है। विधायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए आगामी सप्ताह के आरंभ में समय लिया गया है। इस बैठक में चोला क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ शामिल होगा।
किसानों की मांग: जेवर के तर्ज पर मुआवजा महापंचायत में उपस्थित किसानों ने विधायक से अपनी मांग रखते हुए कहा कि वे पिछले ढाई दशक से चोला अधिग्रहण के मामले में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने मांग की कि जिस प्रकार जेवर क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिया गया है, उसी तर्ज पर चोला क्षेत्र के किसानों को भी मुआवजा मिलना चाहिए।
महापंचायत में भारी संख्या में किसानों की भागीदारी इस महापंचायत में क्षेत्र के गांव आढा, बोढा, सराय दूल्हा, सराय जगन्नाथ, सहबाजपुर, कनकपुर, लोहाकर, जुनेदपुर और पचोता से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता थान सिंह चौधरी ने की, जबकि संचालन रणपाल यादव ने किया।
शांतिपूर्ण संघर्ष रहेगा जारी किसानों ने विधायक को भरोसा दिलाया कि वे अपने हक के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे। महापंचायत के दौरान किसानों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज को मजबूती से बुलंद किया। विधायक ने भी किसानों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वादा किया।