बुलंदशहर : दो कार सवारों के बीच लात-घूसों से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक सीएनजी पंप पर दो कार सवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना अनूपशहर रोड पर आईपी कालेज के पास स्थित सीएनजी पंप की है।
मामला सीएनजी भरवाने में पहले नंबर को लेकर शुरू हुआ। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। बहस धीरे-धीरे बढ़ती गई और हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए और लात-घूसों से मारपीट की।
बीच-बचाव पर भी नहीं मानें घटना के दौरान पंप पर अफरातफरी मच गई। डर के मारे लोग दूर भाग गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।