बुलंदशहर : भाजपा सांसद के भाई समेत चार पर कॉलोनाइजर से रंगदारी मांगने का आरोप
बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली में एक गंभीर मामला सामने आया है। अमरोहा के भाजपा सांसद के रिश्ते के भाई और पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र भैया पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।
कॉलोनाइजर यशपाल सिंह ने सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। यशपाल का आरोप है कि महेंद्र भैया, उनके पुत्र दीपक, पुनीत सोंगर और दीपक शर्मा ने जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने जिस जमीन का सौदा किया, वे उसके मूल मालिक नहीं थे। उन्होंने जमीन के असली मालिकों की जगह किसी और को रकम दिलवा दी।
जब 9908 वर्ग गज भूमि के बैनामे शेष रह गए, तो यशपाल ने शेष भूमि के बैनामे मूल मालिकों से अपने नाम कराने की बात कही। इस पर आरोपी भड़क गए और बची भूमि का बैनामा उसके पक्ष में करने से इनकार कर दिया।
यशपाल के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धमकी दी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनका है और अगर यहां काम करना है तो 10 लाख रुपये देने होंगे। नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने सीजेएम के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि मामले की जांच एसआई राहुल कौशिक को सौंपी गई है। पुलिस आरोपों की जांच में जुट गई है।