बुलंदशहर : 11 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
बुलंदशहर में विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बहलीमपुरा में रेलवे रोड पर 11 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
साथ ही साठा रोड पर बिना परमिशन बन रही काका बिल्डिंग को नोटिस देने के बाद सील कर दिया गया। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार यह अभियान सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में यह अभियान जारी है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें। साथ ही अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें। प्राधिकरण की सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि यह ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान जारी रहेगा। स्वीकृत कॉलोनियों की सूची www.bkdaup.com पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8191978666 पर संपर्क कर सकते हैं।