बुलंदशहर : मुख्यमंत्री योजना के तहत 82 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न
बुलंदशहर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 82 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। नगर के स्नेहा गार्डन में आयोजित इस समारोह में 59 हिंदू और 23 मुस्लिम जोड़े विधि-विधान से परिणय सूत्र में बंधे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को आर्थिक सहायता और उपहार सामग्री प्रदान की गई। कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से 60,000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त, 25,000 रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री मौके पर ही वर-वधू को दी गई।
कार्यक्रम के आयोजन, जिसमें भोजन, पंडाल, फर्नीचर, पेयजल और विद्युत/प्रकाश व्यवस्था शामिल है, पर प्रति जोड़ा 15,000 रुपये का व्यय किया गया।
स्नेहा गार्डन में आयोजित यह सामूहिक विवाह समारोह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों का एक ही मंच पर विवाह/निकाह होना सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक रहा। नवविवाहित जोड़ों ने सरकारी योजनाओं के लाभों के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की।

