बुलंदशहर : ट्रैक्टर की स्टंटबाजी में नाबालिग ने गवां दी जान, रस्से से बांधकर खींचा
बुलंदशहर , शर्त में 1000 रुपए जीतने के लिए नाबालिग ने जान गवां दी। हुआ यूं कि नाबालिग ने गांव के एक युवक से कहा कि मेरा ट्रैक्टर ज्यादा ताकतवर है।
इस पर युवक ने कहा- नहीं मेरे ट्रैक्टर में ज्यादा ताकत है। इस पर दोनों में 1000 रुपए की शर्त लग गई। दोनों ने अपने-अपने ट्रैक्टर में रस्सा बांधा। दोनों ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया। एक दूसरे के ट्रैक्टर को खींचने लगे।
इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया और नाबालिग उसके नीचे दब गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को हादसे की सूचना नहीं दी और नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला डिबाई क्षेत्र के सूरजपुर मखेना गांव का है। घटना 4 जनवरी की है, लेकिन वीडियो आज सामने आया है।
एक हजार की लगी थी शर्त पुलिस के मुताबिक, मरने वाले की पहचान सूरजपुर मखैना गांव निवासी तेजवीर (16) के रूप में हुई है। दोनों युवक किसानी का काम करते थे। दोनों के अपने ट्रैक्टर थे। दोनों के बीच में एक हजार रुपए की शर्त लगी थी कि कौन किसका ट्रैक्टर खींच कर ले जाता है।
कलुआ (18) के ट्रैक्टर ने तेजवीर का ट्रैक्टर खींच लिया। तेजवीर का ट्रैक्टर बेकाबू हो गया, जिसकी स्टेयरिंग एक साइड में मुड़ गई। इससे ट्रैक्टर एक ओर झुक कर गिर गया। उसके नीचे आकर तेजवीर की मौत हो गई।
अब पढ़िए, वीडियो में क्या दिख रहा है… वीडियो में दिख रहा है कि तेजवीर उर्फ तेजी और कलुआ खेत के बीच रास्ते पर अपने-अपने ट्रैक्टर उल्टी दिशा में लेकर खड़े हैं। दोनों ट्रैक्टर को रस्सी से बांध रखा है। आस-पास लोगों की भारी भीड़ लगी है। लोग शोर मचा रहे।
दोनों युवक ट्रैक्टर स्टार्ट करने के बाद हाई एक्सीलेटर लेते हैं। अपने ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश करते हैं। पहले एक ट्रैक्टर अपनी ओर खींचता है। फिर दूसरा ट्रैक्टर अपनी ओर खींचता है।
तीन से चार बार ऐसा करते हैं। इसी बीच अचानक रस्सा टूट जाता है। एक ट्रैक्टर घिसटता हुआ 100 मीटर दूर खेत में जा गिरता है। उसके नीचे से तेजवीर की मौत हो गई।
सीओ शोभित कुमार ने बताया- मामला स्टंटबाजी का लग रहा है। दोनों युवकों में 1 हजार की शर्त लगी थी। कलुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद एक्शन लेंगे।