google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रदर्शनी का आयोजन

बुलंदशहर, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी, बुलंदशहर के निर्देशन में आर. एन. निकुंज हॉल बुलंदशहर में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री कुलदीप मीना, मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर द्वारा किया गया

प्रदर्शनी के अंतर्गत 16 विकासखंडों से विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में IFCI सोशल फाउंडेशन डायरेक्टर श्री मनोज मित्तल जी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीणा जी , जिला विकास अधिकारी श्री सुभाष नेमा , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री एल के पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में 16 विकासखंडों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय परीक्षा आयोजन के उपरांत चयनित होकर आए बच्चों का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया। क्विज में कुल 128 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंतिम 3 उत्कृष्ट छात्रों को विजेता घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर वरुण, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरमंदनगर( गुलावठी) , द्वितीय स्थान पर प्राची चौधरी , उच्च प्राथमिक विद्यालय बीबीनगर से व उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवली सिकंद्राबाद से नीशू गौतम , उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवली ,सिकंदराबाद रहे । विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विज्ञान के समसामयिक विषयों पर बच्चों द्वारा मॉडल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें उत्तम प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

सभी विज्ञान मॉडलों का पांच सदस्यीय संयुक्त कमेटी के द्वारा अवलोकन किया गया। बच्चों ने चंद्रयान मॉडल, सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल, बोट, डीएनए मॉडल, वर्षा जल संचयन, कचरे का प्रबंधन आदि विभिन्न मॉडल बच्चों द्वारा बनाए गए। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर टिंकू, कक्षा 8, उच्च प्राथमिक विद्यालय धमेड़ा कीरत रहे, जिन्होंने रिवर क्लीनिंग बोट बनाकर सभी आकर्षित किया। द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय फकाना, गुलावठी के विनय राघव रहे जिन्होंने भूकम्प सूचक यंत्र बनाकर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से कैसे बचा जाए पर प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण भी किया। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय दरियापुर, बुलंदशहर के विनीत ने भी रिवर क्लीनिंग बोट का प्रदर्शन किया एवं संयुक्त अवलोकन कमेटी के सवालों का जवाब भी तत्परता के साथ दिया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथला गुलावाठी के लक्ष्य ने भी एकवाफोनिक मॉडल का शानदार प्रस्तुतिकरण दिया। इस कार्यक्रम में बच्चे द्वारा लकी ड्रॉ एवं मैजिक शो का भी आनंद लिया गया, प्रतियोगिता के विजेताओं को नक़द पुरस्कार दिया गया ।

बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई थी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मनोज मित्तल ने विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा विभाग बुलंदशहर के प्रयासों की सराहना की साथ ही कहा की बच्चों की ऐसी प्रतियोगिताएं वर्ष भर संचालित की जाने की पैरवी की, बच्चों की जिज्ञासा पैदा करने के क्रिया कलाप निरंतर होने चाहिए। जिला विकास अधिकारी श्री सुभाष नेमा जी ने कहा की सरकारी स्कूल के बच्चे और विद्यालय अब किसी से कम नहीं है एवं जनपद निरंतर विकसित की गई खगोलीय प्रयोग शालाओं के माध्यम से बच्चे आकाशीय पिंडों को आसानी देख पा रहे है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *