बुलंदशहर : जिला अस्पताल में मेडिकल बनाने के नाम पर खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल
बुलंदशहर, बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल में मेडिकल बनाने के नाम पर खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। बुलंदशहर जिला अस्पताल अवैध वसूली का अड्डा बन चुका है। जिला अस्पताल में मेडिकल बनाने के नाम पर 7000 रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ के द्वारा 7000 रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति से मेडिकल बनाने के नाम पर 7000 रुपए वसूले गए। कैमरे में अस्पताल कर्मी खुलेआम घूस लेता दिखाई दे रहा है। अब वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है।
सीएमओ ने जांच की कही बात
बुलंदशहर के सीएमओ डॉ विनय कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।