बुलंदशहर पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
बुलंदशहर में कोतवाली देहात पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें और अवैध असलहा बरामद हुआ है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान गांव भाईपुरा से अनूपशहर रोड पर शमशान घाट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। जांच में उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा व कारतूस मिले।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है। वह थाना क्षेत्र रतनपुर, औरंगाबाद का रहने वाला है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने कई अन्य चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव उटरावली से चोरी की 11 और मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी एक पेशेवर वाहन चोर है। वह चोरी किए गए वाहनों के पार्ट्स को अलग-अलग करके बेच देता है। इससे वाहनों की पहचान मुश्किल हो जाती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।