बुलंदशहर : ठग की पहचान बताने वाले को ढाई लाख रुपये का पुरस्कार
बुलंदशहर में साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने ठग की पहचान बताने वाले को ढाई लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पीड़ित ने यह घोषणा बुलंदशहर साइबर सेल प्रभारी राम खिलाड़ी यादव के माध्यम से कराई है। पीड़ित ने ठग का एक वीडियो भी जारी किया है और पहचान बताने वाले का नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।
कैमरे के सामने न आने की शर्त पर पीड़ित ने बताया कि 2024 में उन्हें एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने लॉटरी लगने का लालच दिया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ पैसे ठग लिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के बैंक खाते से लाखों रुपये भी उड़ा दिए।
साइबर सेल ने उस ठग की तस्वीर जारी की है जो लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। यदि आप इसे पहचानते हैं तो स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर साइबर सेल को सूचना दे सकते हैं। साइबर सेल की टीम भी इस ठग की लगातार तलाश कर रही है।

