Live News

बुलंदशहर : सचिन प्रधान भाजपा से निष्कासित, करोड़ों के सरिया चोरी का आरोपी था जिला मंत्री

Share News

बुलंदशहर , पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके गैंगस्टर रवि काना का गुर्गा सचिन प्रधान के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई की है। भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने आरोपी को जिला मंत्री पद से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ गैंगस्टर के गुर्गे के कई फ़ोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फ़ोटो में वह पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ बैठा नजर आ रहा है।

पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके गैंगस्टर रवि काना ने भाजपा के अंदर भी अपने गुर्गे फिट करा दिए। भाजपा नेता सचिन प्रधान जेल में बंद गैंगस्टर रवि काना के इशारे पर बुलंदशहर में करोड़ों रुपए के सरिया चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

सचिन प्रधान भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला मंत्री था, जिसे आज जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंगस्टर रवि काना का नेटवर्क दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब गैंगस्टर रवि काना का निशाना अब बुलंदशहर जनपद है। जेल में बंद रहने के बावजूद रवि काना का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। बुलंदशहर में सचिन प्रधान गैंगस्टर रवि काना के नेटवर्क को चला रहा है। सिकन्दराबाद पुलिस ने पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का सरिया भी बरामद किया है। पुलिस अब फरार सचिन प्रधान की तलाश में जुट गई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान का कहना है कि सचिन प्रधान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है। यह भी जांच की जा रही है कि किस नेता ने इसे पार्टी में शामिल कराया। इसकी रिपोर्ट भी प्रदेश हाईकमान को सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *