खुर्जा के जैनिथ पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीप उत्सव
खुर्जा, सोमवार को हमारे खुर्जा के जैनिथ पब्लिक स्कूल(निकट नई तहसील) में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय के प्रबंधक माननीय श्री राहुल राठी जी,मैनेजर मैम श्रीमती नीलम राठी जी,प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग जी , विद्यालय की कोषाध्यक्ष डॉक्टर हिमानी राठी, समस्त अध्यापक गणों तथा कक्षा 8, 9 व 10 के विद्यार्थियों के द्वारा 2100 दीपक प्रज्ज्वलित करके स्कूल को जगमग किया गया। समस्त कार्यक्रम के दौरान सभी के हृदय खुशी से प्रफुल्लित थे । इस अवसर पर प्रबंधक जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कारण आज 500 वर्ष बाद हमें यह दिन देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।