बुलंदशहर का जवान नागालैंड में उग्रवादियों से मुठभेड़ में घायल
बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र का मूल निवासी सीआरपीएफ जवान दीपक, नागालैंड में हुए कुकी उग्रवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान जवान को दो गोलियां लगीं हैं। घायल दीपक को एयर एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जवान की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
आर्मी की ड्रेस में थे उग्रवादी
बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने सेना की वर्दी पहनकर इस हमले को अंजाम दिया। परंतु हमारे जवानों ने भी पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया। इसी संघर्ष में जहांगीराबाद निवासी जवान दीपक बहादुरी से लड़ते हुए घायल हो गए।
परिवार को बेटे की बहादुरी पर गर्व
सीआरपीएफ जवान दीपक के पिता ने कहा, “हमें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। जब हमें दीपक के घायल होने की खबर मिली, तो चिंता जरूर हुई, लेकिन उसकी बहादुरी पर हमें फक्र है।” पूरा परिवार और जहांगीराबाद क्षेत्र दीपक की सलामती की दुआ कर रहा है और उसकी बहादुरी की मिसाल दे रहा है।