बुलंदशहर : SSP आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी, आरोपी CCTV में कैद
बुलंदशहर में डीएम और एसएसपी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है। 29 दिसंबर को डीएम रोड स्थित जगमोहन मार्केट की एक दुकान से चोरों ने 90 हजार रुपये नकद चुरा लिए। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़ित एडवोकेट डीसी वर्मा ने बताया कि वह 29 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे डीएम रोड स्थित अपना कार्यालय बंद कर जीएसटी मामले की सुनवाई के लिए राज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय गए थे। जाते समय उन्होंने घर से लाए 90 हजार रुपए अपनी टेबल की दराज में रखकर ताला लगा दिया था।
दोपहर करीब 3 बजे जब दुकानदार वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि दराज का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
जांच के दौरान, एक शोरूम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसमें दोपहर करीब 2:50 बजे एक युवक दुकान के अंदर घुसता और कुछ ही देर में तेजी से बाहर निकलता दिखाई दिया। फुटेज में आरोपी आगे खड़ी स्कूटी पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार होता नजर आ रहा है। दोनों आरोपी काला आम चौराहे की ओर भागते हुए दिखे।
इसी दिन काला आम चौराहे पर स्थित एक अन्य दुकान में भी इसी आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। यह दुकान पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर है। दोनों ही स्थानों पर आरोपी सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रहा है। घटना स्थल से काला आम चौराहे तक लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान और उनकी स्कूटी का नंबर सामने आया है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

