google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

बुलंदशहर : बोतल में पेट्रोल न देने पर दो युवकों ने की वारदात, सिर में 4 गोली मारी

बुलंदशहर में एक हैरान करने वाली वारदात हुई। यहां प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो युवकों ने मैनेजर के सिर में 4 गोली मारी। मौके पर उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद दोनों आरोपी बाइक से भाग गए। घटना CCTV में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV का DVR कब्जे में ले लिया है। वारदात जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाईवे पर जौली गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप की है।

कर्मचारी सरोज शर्मा ने बताया- बुधवार रात 11:25 बजे बाइक से दो युवक पेट्रोल लेने आए। उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरकर देने के लिए कहा। उस वक्त साथी दयानंद शर्मा ड्यूटी पर थे। उन्होंने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया।

कहा- प्रशासन ने बिना हेलमेट और बोतल में पेट्रोल देने पर रोक लगा रखी है। यह सुनकर दोनों युवक मैनेजर के पास पेट्रोल पंप केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर राजू शर्मा खाना खा रहे थे। दोनों ने बोतल में पेट्रोल दिलवाने की बात कही। सरोज शर्मा ने बताया- राजू शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया। कहा कि बोतल में पेट्रोल देने का नियम नहीं है। यह सुनते ही युवक भड़क गए। गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर बाकी स्टाफ भी वहां पहुंच गया।

इसी दौरान, एक युवक ने तमंचा निकाल लिया। उसने राजू शर्मा के सिर पर 4 गोली मार दी। फिर फायरिंग करते हुए भाग गए। अचानक हुई घटना से पेट्रोल पंप कर्मचारी घबरा गए।

बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। राजू शर्मा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

वारदात की खबर मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे। कहा- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेट्रोल न देने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद फायरिंग की गई। पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

क्या सिर्फ पेट्रोल न देने के विवाद में इतनी बड़ी वारदात की? इस सवाल पर पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई और एंगल सामने नहीं आया है। पेट्रोल पंप राहुल शर्मा नाम के कारोबारी का है। मनोज शर्मा 8 साल से यहां पंप मैनेजर थे। वह औरंगा थाना क्षेत्र के जिताका गांव के रहने वाले थे। पंप कर्मचारियों ने बताया कि हमलावर केवल 15 मिनट ही पंप पर रुके थे। वे 11:25 बजे पंप पर आए थे और 11:40 बजे तक हत्या करके फरार हो गए। पेट्रोल पंप मालिक राहुल शर्मा ने कहा- मुझे कर्मचारियों ने फोन पर घटना की जानकारी दी। मैं घर पर था और 20 मिनट में पंप पहुंच गया था।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *