बुलंदशहर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 कोतवाली प्रभारियों का तबादला, दो को किया लाइन हाजिर
बुलंदशहर में क्राइम कंट्रोल में विफल रहने के कारण कई कोतवाली प्रभारियों पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने 10 थानों के प्रभारी निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। साथ ही दो कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नई नियुक्तियों में महेंद्र त्रिपाठी को जहाँगीराबाद से अनूपशहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। पहासू थाने के प्रभारी को जहाँगीराबाद कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यंग बहादुर सिंह को आहार से अगौता थाने का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। शिवप्रताप सिंह को कोतवाली नगर से जहांगीरपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
अनूपशहर के प्रभारी निरीक्षक विशम्भर दयाल और जहांगीरपुर प्रभारी चंद्रवीर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। सोमनाथ राय को अगौता से पहासू थाने का प्रभारी बनाया गया है। भुवनेश कुमार सिंह को एएचटी से रामघाट थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविन्द्र सिंह को रामघाट से एएचटी का प्रभारी बनाया गया है। अनु प्रताप सिंह को खुर्जा कोतवाली से आहार थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।