बुलंदशहर : चकबंदी-पेशकार का किसान से रुपए लेने का VIDEO वायरल, DM ने दिया जांच का आदेश
बुलंदशहर शिकारपुर तहसील की चकबंदी कार्यालय में तैनात पेशकार का किसान से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी पेशकार अपने दफ्तर में किसी काम के लिए किसान से खुलेआम रुपए लेता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में जिला अधिकारी ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कही है।
शिकारपुर तहसील के पेशकार का चकबंदी कार्यालय में आए एक किसान से किसी काम के लिए खुले रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित किसान पेशकार के हाथ में रुपए देता हुआ नजर आ रहा है। इससे पूर्व में भी आरोपी पेशकार के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत सामने आ चुकी है।
मामला संज्ञान में आने पर जिला अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एसडीएम शिकारपुर को जांच पड़ताल के निर्देश दे दिए हैं। जांच में दोषी मिलने पर आरोपी पेशकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में बना हुआ है।