Live News

बुलंदशहर : भेड़िया का हमला: तीन ग्रामीणों को किया घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

Share News

बुलंदशहर में भेड़िया ने दस्तक दे दी है। देर रात में भेड़िया ने तीन ग्रामीणों पर हमला किया है। भेड़िए के हमले में दो महिला समेत तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। भेड़िया की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला स्याना कोतवाली की चौकी चिगरावठी क्षेत्र के गांव महाव का है।

जानकारी के अनुसार गांव महाव में रेखा पत्नी मनिंदर सिंह, मनिंदर सिंह पुत्र धन्ना सिंह व बुजुर्ग महिला रामवती पत्नी राजवीर सिंह पर भेड़िया ने देर रात जानलेवा हमला कर दिया। भेड़िए के हमले में घायल हुए लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पड़ोसी पहुंच गए।

अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया भागने में सफल रहा। हमले में घायल हुए तीनों ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था। जो अचानक घर में घुस आया। भेड़िया द्वारा हमले किए जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण डर के साए में नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों पर हुए हमले के बाद वन विभाग जांच में जुट गया। गांव की आबादी के बीच पहुंचे जानवर ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। उधर डीएफओ ने बताया कि जंगली जानवर को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। मौके पर टीम पहुंची है। जांच की जा रही है। दोनों अलग-अलग घरों में पहुंचे भेड़िये ने जान लेवा हमला किया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जानवर भेड़िया ही था। ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्रामीण चर्चा करते नजर आ रहे हैं। भेड़िए के आतंक से ग्रामीण खेतों की ओर जाने से भी कतरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *