Latest

बुलंदशहर : युवक से 1.90 लाख की लूट, ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है पीड़ित

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक से तब नीचे की बट मारकर 1.90 लाख की लूट की। बदमाश लूट के बाद मौके से तमंचा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। पीड़ित ने जोखाबाद पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

सूचना पर मौके पर सीओ और कोतवाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस पास में लगे सीसीटीवी खंगाल खगालने में जुटी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला झारखंडी निवासी शाहनवाज ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र चलता है। रविवार की सुबह बाइक से औद्योगिक क्षेत्र अपनी दुकान पर जा रहा था। जैसे ही दुकान के चंद कदम दूरी पर ही बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर कहा कि तूने गाली क्यों दी।

जिस पर बदमाशों ने तमंचे की बट से शाहनवाज के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने चौकी पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी दी जानकारी होते ही मौके पर सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाल रवि रतन सिंह मौके पर पहुंचे और मौके पर ही एसओजी टीम को बुलाकर घटना की बारीकी से जांच कराई और पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुटी है।

वहीं सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया- पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। सुबह वह दुकान जा रहा था। दुकान के चंद कदम दूरी पर ही बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी टीम खगालने में जुटी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *