रेप करने में नाकाम देवर ने भाभी को पीटा, शरीर को नखूनों से नोंचा
बस्ती के सोनहा गांव में रिश्तों मर्यादा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने अपनी भाभी से रेप की कोशिश की, रेप में नाकाम देवर ने भाभी के शरीर को नाखूनों से नोंच डाला। इतना ही नहीं उसे इतना पीटा की दोनों आंखों में खून जम गया है। महिला के भाई के अनुसार पिटाई के चलते उसकी बहन बेहोश हो गई थी। पड़ोस के लोग उसे पास के डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए, जिसके बाद इस बात की सूचना उन्हें दी गई। होश आने पर बहन ने आप बीती बताई।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति मुंबई में काम करता है। देवर भी उन्हीं के साथ काम करता है। 15 दिन पहले देवर घर आया था, घर में वह अकेली थी। सास घर से बाहर थीं, इसी बीच देवर ने कहा कि चाय बनाकर ले आओ। जब मैं चाय लेकर उसके कमरे में गई तो उसने मुझसे रेप करने की कोशिश की। मैंने जब इसका विरोध किया तो उसने मुझे बुरी तरह मारा पीट। बुरी तरह अपने नाखूनों से नोच डाला पीड़िता बताती हैं कि इतना मारा है कि आंख में खून जम गया है। बेहोश हो जाने के बाद उसने मुझे छोड़ा।