शिक्षिका मनीषा वैष्णव की हत्या के विरोध में खुर्जा में कैंडल मार्च निकाला
हरियाणा के भिवाना जिले की शिक्षिका मनीषा वैष्णव की हत्या के विरोध में खुर्जा में कैंडल मार्च निकाला गया। भीम आर्मी और जाटव विकास मंच ने संयुक्त रूप से इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।
शुक्रवार देर रात को सिटी स्टेशन स्थित अंबेडकर पार्क से मशाल जुलूस शुरू हुआ। जुलूस कॉलेज रोड, वाल्मीकि चौराहा होते हुए कोतवाली के सामने से गुजरा। यह कचहरी रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कड़े कानून बनाने की मांग की। उन्होंने भारत सरकार और हरियाणा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे। नगर भर से सर्वसमाज के लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।