बुलंदशहर में खड़े ट्रक से टकराई कार
बुलंदशहर के गुलावठी शहर में एक लोहा व्यापारी की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब व्यापारी अनुपम सिंहल अपनी पत्नी पारुल सिंहल (45 वर्ष) के साथ मेरठ से एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। देर रात करीब 2 बजे किठौर रोड पर बाईपास के निकट हाईवे पर उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
कार अनुपम सिंहल चला रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पारुल सिंहल को गंभीर चोटें आईं, जबकि अनुपम सिंहल के पैर में फ्रैक्चर सहित कई जगह चोटें लगीं। पारुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पारुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया। पुरानी अनाज मंडी निवासी अनुपम सिंहल के घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। परिवार में बेटी के यहां कार्यक्रम की खुशी का माहौल था, जो इस हादसे के बाद गम में बदल गया।
गौरतलब है कि हाईवे पर रात के अंधेरे में खड़े ट्रकों के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई जानें जा चुकी हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा इस समस्या पर सख्त कार्रवाई न करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। गुलावठी के व्यापारी के साथ हुआ यह हादसा भी खड़े ट्रक की वजह से ही हुआ।

