google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

राशन चोरी मामले में ब्लॉक प्रमुख समेत 3 पर मुकदमा

सीतापुर में खाद्यान्न चोरी के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ा एक्शन लिया गया है। शहर कोतवाली में भाजपा से बेहटा ब्लॉक प्रमुख एवं परिवहन ठेकेदार कल्पना वर्मा पत्नी नीरज वर्मा झल्लर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट, महिला कोटेदार के बयान और वीडियो के आधार पर की गई है।

खाद विपणन निरीक्षक शांतनु मिश्रा की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में परिवहन ठेकेदार कल्पना वर्मा, डीसीएम चालक नौशाद तथा एक अज्ञात परिचालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराने सीतापुर का है, जहां सोमवार देर रात महिला कोटेदार ने सरकारी खाद्यान्न की चोरी को डीसीएम में रंगे हाथ पकड़ा था।

बताया जाता कि महिला कोटेदार सहरिज फातिमा ने डीसीएम वाहन से चावल की 21 बोरियां पकड़ी थीं। आरोप है कि चावल की बोरियां वाहन के केबिन और छत पर छिपाकर रखी गई थीं। आरोप है कि चालक नौशाद चोरी की नीयत से खाद्यान्न को छिपाकर ले जा रहा था। इस दौरान कोटेदार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। खाद्यान्न पकड़े जाने के बाद चालक और परिचालक वाहन व माल छोड़कर फरार हो गए थे।

महिला कोटेदार ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत की थी। अपने बयान में सहरिज फातिमा ने आरोप लगाया कि सरकारी राशन की चोरी बड़े स्तर पर होती है और इसके पीछे एक लंबी चैन काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्रवाई करने के बजाय कुछ अधिकारी उन पर ही दबाव बना रहे थे। आरोप है कि ठेकेदार बैठकों में कालाबाजारी के चलते चालक नौशाद को ब्लैकलिस्ट करने की बात करते हैं, लेकिन बाद में उसी चालक से खाद्यान्न की सप्लाई कराई जाती है। साथ ही, महिला कोटेदार होने के बावजूद उनके कोटे पर रात के अंधेरे में सप्लाई भेजे जाने का भी आरोप लगाया गया।

जांच के बाद डीएम के निर्देश पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *