google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

दिल्ली के तीन बड़े मॉल बंद होने के कगार पर, वजह जान उड़ जाएंगे होश

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित तीन बड़े शॉपिंग मॉल जहां पर बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज आते हैं, विदेशी लोग शॉपिंग करने और घूमने आते हैं. वो तीन बड़े मॉल अब बंद होने की कगार पर हैं. कारण सुनकर पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल ये तीन बड़े शॉपिंग मॉल पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां के टॉयलेट बंद हो चुके हैं. रेस्टोरेंट में बर्तन धोने तक का पानी नहीं बचा है.

अगर दिल्ली सरकार और जल बोर्ड ने अगले 2 से 3 दिनों के अंदर इन तीन बड़े शॉपिंग मॉल को पानी नहीं सप्लाई किया तो दिवाली से पहले ये तीनों मॉल बंद हो जाएंगे. करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा और हजारों की नौकरियों पर संकट गहरा जाएगा. ये तीन बड़े मॉल हैं डीएलएफ प्रोमेनेड प्रीमियम मॉल, डीएलएफ एम्पोरियो प्रीमियम लक्ज़री शॉपिंग डेस्टिनेशन और एंबिएंस मॉल.

डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एंबिएंस मॉल  ये तीनों पानी की सप्लाई न होने की वजह से बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं. त्योहारी सीजन यहां पर बड़ी तादाद में लोग शॉपिंग के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पानी की कमी के होने के चलते तीनों मॉल के 70 फ़ीसदी टॉयलेट को बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक या दो ही टॉयलेट को पब्लिक के लिए खोला गया है. उनमें भी पानी बहुत हल्का आ रहा है. ऐसे में शॉपिंग कांप्लेक्स में शॉपिंग करने गए लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं इन तीनों बड़े मॉल में पानी ना होने के चलते कई बड़े रेस्टोरेंट और कई बड़े ब्रांड के कैफे में बर्तन धोने से लेकर ग्राहकों को पानी पिलाने तक की दिक्कत रेस्टोरेंट के मालिकों के सामने खड़ी हो गई है.

मॉल और शॉपिंग कांप्लेक्स संगठन के प्रेसिडेंट अरविंद कपूर ने MEDIA बताया कि यह पूरा इलाका एक बड़ा शॉपिंग हब है. यहां पर पानी की दिक्कत हमेशा से रही है. 2008 में इलाके को विकसित किया गया था. यहां पर जल बोर्ड का पानी नहीं आता है. प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदते थे. 2008 से लेकर अभी तक की स्थिति ऐसे ही चल रही थी लेकिन अब सरकार ने प्राइवेट टैंकर से पानी लेने पर रोक लगा दी है. जल बोर्ड का पानी हमें मिल नहीं रहा है. ऐसे में शॉपिंग कांप्लेक्स और इन तीन बड़े मॉल को चला पाना बहुत मुश्किल हो गया है. जल्द से जल्द अगर यहां पर पानी सप्लाई नहीं हुई तो सब कुछ बंद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार से बातचीत चल रही है. जल बोर्ड से भी बात हुई है. ऑफिशल मेल भी भेजे जा चुके हैं. उम्मीद है कि सरकार इस पर कोई ना कोई कदम जरूर उठाएगी.

इन तीन बड़े मॉल के बगल में एक निजी प्रीमियम होटल है. एयरटेल और मारुति सुजुकी का भी हेड क्वार्टर यहीं पर है. ओएनजीसी की बिल्डिंग भी यहां पर है. इन सब के पास पानी की किल्लत है. यह पूरा कारोबार करोड़ का है. पानी की किल्लत होने की वजह से इन सभी को परेशानी हो रही है. सभी लगातार शासन प्रशासन से बात कर रहे हैं. दिल्ली का वसंत कुंज एक बेहद लक्जरी इलाका है. 2008 में इस इलाके को विकसित किया गया था. 2008 में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थी. उनके वक्त दिल्ली का वसंत कुंज विकसित हुआ था. तब से लेकर आज तक यहां पर पानी का कोई कनेक्शन नहीं दिया गया. 2008 से मॉल के मालिक और संगठन के प्रेसिडेंट सरकारों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन जल बोर्ड का कनेक्शन यहां तक नहीं आ सका. प्राइवेट टैंकर से भी अब पानी लेने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में बड़े जल संकट से ये पूरा शॉपिंग हब जूझ रहा है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *