चौमू : डाकघरों में निशुल्क नया आधार कार्ड व अपडेट का कार्य हुआ शुरू
चौमू (संदीप कुमावत), भारतीय डाक विभाग की ओर से निशुल्क नया आधार कार्ड बनाने व पुराने आधार कार्ड में संशोधन का कार्य किया जा रहा है। जयपुर देहात मंडल के डाक अधीक्षक जीडी गुप्ता ने बताया कि ग्राहको की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए जयपुर देहात मंडल कार्यालय समय में आधार कार्ड इनरोलमेंट एवं अध्तन के काउंटर शुरू किया गया है। लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ डाकघर में डेडिकेटिड स्टाफ लगाया गया है।
जहां लोग कार्य दिवस में जाकर आधार कार्ड बनाने और अपडेट करवाने का कार्य करवा सकते है। जयपुर ग्रामीण के 29 डाकघर में अपडेशन का कार्य किया जाएगा। चौमू उपखंड के चौमू, करणसर, कालाडेरा, गोविंदगढ़, रेनवाल के डाकघरों में भी आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आधार एनरोलमेंट, आधार बायोमेट्रिक, 5 से 7 वर्ष तक निशुल्क, 15 से 17 वर्ष के लिए निशुल्क, अन्य लोगों के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा। डेमोग्राफिक अपडेट, नाम, लिंग, जन्म, दिनांक, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि के लिए बायोमैट्रिक अपडेट के लिए साथ निशुल्क और अलग से अपडेट करवाने पर 50 रुपए शुल्क देना होगा। रविवार को भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है।