CM योगी ने शूटिंग रेंज में लगाया सटीक निशाना; बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में बाबा राघव दास मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स का बटन दबाकर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। गोरखनाथ मंदिर से बरगदवा रोड पर स्थित भाटी विहार मोहल्ले में बना यह काम्प्लैक्स गोरखपुर का पहला मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स है। उन्होंने शूटिंग रेंज में निशाना लगाया। मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में ‘बुल्स आई’ टारगेट कर दिया, यानी सौ फीसद सटीक लक्ष्य पर ही निशाना साधा।
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर में 33 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी विकसित होगी। इसके साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
इसमें कई खेलों की सुविधाएं मिलेंगी। 2 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण 5.23 करोड़ की लागत से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री की विधायक निधि (विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि) से 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जबकि लगभग 2.23 करोड़ रुपए GDA ने अवस्थापना निधि से दिए हैं।
24 जुलाई 2017 से शुरू हुआ था निर्माण
मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कार्य 24 जुलाई 2023 को शुरू हुआ था। अब इसके बन जाने से खेल प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध हो गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन का कहना है कि मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोरखपुर के युवाओं के लिए नई सौगात है। इसका काम 17 महीने में पूरा किया गया है।
मिलेंगी ये सुविधाएं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंडोर गेम्स के लिए जिम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बैडमिंटन कोर्ट, राइफल व पिस्टल शूटिंग रेंज, मल्टी परपज हाल आउटडोर गेम्स के लिए 300 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक,लॉन टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण कराया गया है। यहां वॉलीबॉल, कुश्ती कोर्ट और क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज भी बना है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टॉयलेट ब्लाक,पेयजल आदि की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है।
पीपीपी मोड पर होगा संचालन
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर संचालन होगा। मोहल्ले के लोगों को मार्निंग वाक की सुविधा मिलेगी। पिछले 10 वर्षों में देश ने खेलों के क्षेत्र में एक नई जगह बनाई है। नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलों को बढ़ाया दिया है।
प्रदेश सरकार भी दे रही प्रोत्साहन
सीएम ने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार भी प्रोत्साहन दे रही है। ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधाओं को बढ़ाया दिया जा रहा है। ग्रामीण स्तर से जनपद स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ब्लाकों में मिनी स्टेडियम तो जिला स्तर पर बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का शूटिंग रेंज काफी अच्छा है। पहले यहां शूटिंग रेंज नहीं थी। खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब यहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। मंच से सीएम ने कुछ खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान किया।
सीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स अपने आप में करियर का बेहतर माध्यम है। ओलंपिक में पदक विजेताओं को नकद धनराशि दी जा रही है। इसके साथ ही बड़ी प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को सीधे डिप्टी एसपी का पद यहां मिल रहा है। अब तक लगभग 500 खिलाड़ियों को पुलिस एवं अन्य विभागों में नौकरी मिल चुकी है।