बालिका की आहार नली में 08 दिनों से फंसा सिक्का निकाला
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा एक 06 वर्षिय बालिका की आहार नली में 08 दिनों से फंसा सिक्का निकाला गया। पीएमओ डॉ. सुमन कुमार यादव ने बताया कि सविता पुत्री सुशील सैनी के श्वास नली के पास आहार नली में 08 दिनों से सिक्का फंसा हुआ था। जिसे अस्पताल के आउटडोर में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. मीणा को दिखाया गया। जिसके बाद मरीज का मंगलवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत नि:शुल्क डॉ. एस.के. मीणा, डॉ. सुरेश यादव, ईएनटी विशेषज्ञ व टीम सदस्यों के सहयोग से जनरल एनस्थिया द्वारा सिक्का निकाला गया। उक्त प्रोसीजर में एनस्थिसिया देना भी जटिल एवं चुनौतीपूर्ण था। टीम सदस्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. संजीव मीणा, डॉ. अल्का के सहयोग से प्रोसीजर में एनस्थिसिया देकर इसे सुगमतापूर्वक करवाया गया। अब बच्ची पूर्णत: स्वस्थ है। इस दौरान पूरणमल यादव, लक्ष्मण यादव, धर्मवीर चौधरी, महेश आदि ने भी सहयोग किया।