Dailynews

रोबोट बनाने वाले हमजा रहमान को दी बधाई

Share News

राँची, (सद्दाम हुसैन), शहर के प्रबुद्ध लोगों और सिविल सोसाइटी के लोगों ने रोबोट बनाने वाले हमजा रहमान को उसके आवास में जाकर बधाई देकर हौसला अफजाई की । रांची शहर के बाहर के लोग भी आकर हमजा रहमान से मिल रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं । मोहल्ले के लोगों ने कहा कि ऐसी प्रतिभा को हर तरह की सरकारी सहयोग मिलनी चाहिए । जिससे कि यह प्रतिभा को निखारा जा सके और आने वाले समय में देश की सुरक्षा पर नए-नए अविष्कार लगातार कर सके ।

लोगों ने कहा कि देश को एक नया एपीजे अब्दुल कलाम आजाद मिल गया । लोगों ने कहा कि इसका एक वीडियो प्रशासन और सरकार तक जानी चाहिए जिससे कि राज्य और देश के लोग इसकी काबिलियत को देखें । कहा जाता है की प्रतिभा किसी कमी का मोहताज नहीं होता अगर उसमें लगन हो । रोबोट कैसे काम करता है लोगों के सामने प्रस्तुति पेश की गई । हमजा रहमान ने बताया कि यह रोबोट सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम करता है । रोबोट एक एडवांस्ड बूट पर आधारित है आपकी संपत्ति संस्थान की सुरक्षा करने के लिए हर वक्त तैयार रहती है । इस रोबोट का सिक्योरिटी सिस्टम सेंसेज पर काम करता है ।‌ हमजा 10th क्लास डीपीएस से और 12 क्लास गुरु नानक से पास की और आने वाले समय में रोबोटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है ।‌


इस मौके पर जगत लाल प्रसाद , राम अवतार प्रसाद, अभिनेता देवेश खान, विक्रांत कुमार, खलील उर रहमान , डॉ असलम परवेज , मोहम्मद हुसैन उर्फ छोटे भाई , जमील उर रहमान , मोहम्मद अब्बास , भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सोनी , भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद काजिम, मोहम्मद हबीब आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *