खुर्जा में बंबा और नाले की पटरी पर मकानों का निर्माण, मिट्टी खिसकने से हो सकता है हादसा
खुर्जा। नगर के किशनघाट बगीची पर नाले और पटरी के बीच में जगह पर लोगों ने निर्माण कर डाले है। सूत्रों के अनुसार यह पट्टे की जगह भूहिन लोगों को दी गई थी, परन्तु अब इनके बैनामें और स्टाॅंप पर बिक्री की जानकारी प्राप्त हो रही है।
खुर्जा के नावल्टी रोड़ से लेकर किशन घाट बगीची से होते हुए सीटी स्टेशन तक बंबा और नाले के बीच की पटरी पर मकानों का निर्माण हो गया है। देखने में आया कि नाले की पटरी को पूरी तरह से लोगों ने कब्जा कर लिया है। जबकि बंबा के साइट पटरी पर सिंगल लेन सड़क बनी हुई है। लेकिन इसके बाद भी निर्माण जारी है। अगर कभी नाले के हिस्से की मिट्टी पानी के दबाव के कारण या गलन के कारण खिसक गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।