अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली पर विवाद खत्म, जमकर उड़ेगा रंग-गुलाल
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थम गया है. अब एएमयू में जमकर रंग गुलाल उड़ेगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है. हॉल के प्रोवोस्ट प्रो बी बी सिंह ने कहा 13 और 14 मार्च को एएमयू का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है. बता दें कि, यहां स्टूडेंट्स ने 9 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नामंजूर कर दिया था. प्रशासन की ओर से कहा गया था कि यूनिवर्सिटी की नीतियों के पालन के लिए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. इसे लेकर एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बीबी सिंह ने कहा 13 और 14 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है. 2 दिन एएमयू छात्रों के लिए खुला रहेगा. एनआरएससी हॉल में जमकर रंग और गुलाल उड़ाएं. इस फैसले से अब छात्र खुश हैं. होली का त्योहार मनाने को लेकर जमकर बवाल चल रहा था, जो अब शांत होता दिख रहा है.
गौरतलब है कि बीते दिनों छात्रों ने 9 मार्च को एएमयू प्रशासन से हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूर्व में अनुमति देने से इनकार कर दिया था साथ ही कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देंगे. हालांकि अब एएमयू प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है. एएमयू प्रशासन ने अब कहा कोई कहीं भी होली खेल सकता है.
एएमयू के मास्टर्स के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि उन्होंने AMU से होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, कि वह हिंदू छात्रों के लिए 9 मार्च को एएमयू कैंपस में होली मिलन समारोह आयोजित करना चाहते हैं, लेकिन परमिशन नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री AMU को मिनी इंडिया कहते हैं, लेकिन होली मिलन समारोह की परमिशन न देना सवालिया निशान खड़ा करता है. हालांकि अब अनुमति मिलने के बाद छात्र जमकर रंग गुलाल उड़ा सकेंगे.