CM Yogi Laddu Holi : मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा में खेली अनूठी होली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां पार्टी के पदाधिकारी और अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
मुख्यमंत्री योगी बरसाना की लड्डू होली में शिरकत करने भी गए. यहां उन्होंने राधा रानी के समक्ष माथा टेका और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. पुजारी ने मुख्यमंत्री को प्रसाद भेंट किया. सीएम योगी बरसाने में रंगोत्सव का उद्घाटन करने मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लड्डू होली भी खेली. बरसाना में लड्डू होली की अनूठी परंपरा है, जहां आने वाले हर भक्त पर लड्डू बरसाए जाते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने राधा बिहारी इंटर कॉलेज में एक सभा को भी संबोधित किया.
इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से लड्डू होली में भाग लेने के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी को सुनने और देखने के लिए सभा स्थल बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. सभा स्थल बरसाने के श्रीराधा बिहारी इंटर कॉलेज में बनाया गया था. इस मौके पर सीएम योगी के साथ बरसाने के प्रमुख साधु संत, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिले के अधिकारी, भाजपा के स्थानीय नेता और एमएलसी योगेश नौहवार, प्रदेश शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और विधायक मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने रंगोत्सव के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित किया. सभा के बाद उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की.