शिक्षा के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालय का कोई जवाब नही- डायट प्राचार्य
सेवापुरी। (मुनताज अली), स्थानीय विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नहवानीपुर में मंगलवार को प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल, उपस्थित रहे।
वहीं इस मौके उपस्थित छात्र-छात्राओं के परिजनों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों का कोई जवाब नहीं है अब परिषदीय विद्यालय भी हाईटेक हो रहे हैं और इसमें पढ़ने वाले बच्चे भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से स्मार्ट बन रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय कुमार यादव द्वारा कक्षा 5 के सभी बच्चों को मेडल दिया गया साथ ही प्रथम 10 बच्चों को मेडल के साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर शिव कुमार मिश्र, दिनेश चंद सोनकर, काशीनाथ यादव सहित छात्रों के परिजन उपस्थित रहे।