मारे गए पहलगाम हमले के गुनहगार! सेना से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके में स्थित लिदवास के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ का नाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सेना को लिदवास क्षेत्र के घने जंगलों में चार आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. वहीं अब तक की कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराने की खबर है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.