इस तरीके से करें अमरूद के साथ लहसुन की खेती
किसान प्रवीण सिंह, अमरूद की बागवानी के साथ-साथ लहसुन की खेती कर रहे हैं. बताया कि दो एकड़ में अमरूद की खेती कर रखी है, बीच में जो जगह बची होती है, उसमें लहसुन की खेती कर रहे हैं. किसान प्रवीण का कहना है कि इस खेती का आईडिया बाराबंकी के एक किसान को देखकर आया है. यदि आप कोई भी डिस्टेंस वाली खेती करते हैं तो उसके कई फायदे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अमरूद की बागवानी कर रहे हैं या कोई और खेती कर रहे हैं जिसमें बीच में डिस्टेंस रहता है तो आप साफसली खेती कर सकते हैं इससे आपको अच्छी इनकम कर सकते हैं.
प्रवीण सिंह बताते हैं कि एक अमरूद के पेड़ से एक अमरूद के पेड़ की दूरी 8 फिट है. उन्होंने बताया की लंबाई और चौड़ाई की दूरी 8 फिट है.
प्रवीण सिंह बताते हैं कि अमरूद की खेती इसलिए कर रहे हैं क्योंकि थाई पिंक अमरूद की मार्केट में काफी डिमांड है इसीलिए मैंने थाई पिंक अमरूद की खेती की है.
अमरूद की खेती में जो जमीन बीच में बचा है. उसमें लहसुन की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मल्चिंग में लहसुन बहुत अच्छा होता है, उन्होंने बताया कि मार्केट से मल्चिंग खरीदने में बहुत महंगा पड़ता है.
उन्होंने बताया कि धान की पराली से मल्चिंग कर दिया. आगे चलकर यह सड़कर खाद के रूप में तब्दील हो जाएगा. और इससे लहसुन की पैदावार भी अच्छी होगी. उन्होंने बताया कि लहसुन की भी दूरी 6 इंच की रखी गई है.