श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खुर्जा। श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव संचालन समिति के बैनर तले रात्रि को स्टेज प्रोग्राम(सांस्कृतिक कार्यक्रम) हुआ। जिसका उद्घाटन श्रीमती पूनम सिंह एवं श्रीमती रितु गुप्ता ने किया। स्टेज पर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। राधा कृष्ण और शिव पार्वती बनकर सभी का मन मोह लिया। समिति द्वारा कलाकारों, मुख्य अतिथियों तथा शहर के गढ़ मान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह्न एवं पटका पहना कर तथा छप्पन भोग का प्रसाद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों में बुलंदशहर से आए ऑनेस्ट क्लब के पदाधिकारी एवं श्रीमती पूनम सिंह( समाजसेवी), श्रीमती रितु गुप्ता (समाजसेवी), भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, नगर महामंत्री नवीन माहौर आदि विशेष रूप से रहे।
इस अवसर पर जनरल मैनेजर अभिषेक गोस्वामी, प्रधान देवेश वर्मा, सचिव विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष केशव वर्मा, मीडिया प्रभारी डीसी गुप्ता कांटे वाले, कृष्ण गोपाल सर्राफ, वीरेश शर्मा, शेखर वर्मा, आशीष गुप्ता, सुनील गौतम, सुधीर वर्मा, कुलदीप शर्मा, गिरीश वर्मा, विकास सोनी, आकाश जैन, निमिष गर्ग, डॉक्टर शुलभ शर्मा, दुर्गेश सर्राफ, आशीष यादव, पीयूष खेमका, नरेश गोस्वामी सभासद, विपिन सिसोदिया एक्टर योगेश तायल, राकेश वर्मा, पंडित सोनू शर्मा, पंडित ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।