Cyclone Fengal : तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, तट की ओर बढ़ा चक्रवात ‘फेंगल
Cyclone Fengal Live News: साइक्लोन फेंगल का असर अब दिखने लगा है. तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी में भारी बारिश होने लगी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ आज तबाही लाने को बेताब है. साइक्लोन फेंगल आज यानी शनिवार शाम तक पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है. साइक्लोन फेंगल के लैंडफॉल के वक्त हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसे देखते हुए आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और भारी बारिश होगी. तूफान को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं और सार्वजनिक सेवाओं को रोक दिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ शनिवार दोपहर तक पुडुचेरी के तटीय इलाकों के पास तट से टकरा सकता है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही सार्वजनिक सेवाएं भी रोक दी हैं.
चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना है और इस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की और हालात की समीक्षा की.
आईएमडी यानी मौसम विभाग ने साइक्लोन फेंगल पर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के चक्रवाती विभाग के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा भी तेज रहेगी.
चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कडलूर जिलों और पुडुचेरी में शनिवार को बहुत भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलूर, अरियालूर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुरै, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के शनिवार को दिन में पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना और इसके समुद्र तट की ओर बढ़ने के बीच उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार रात पहले रुक-रुककर और फिर भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. निचले इलाके मदीपक्कम के कई निवासियों ने अपने वाहनों को पास के वेलाचेरी फ्लाईओवर के दोनों ओर खड़ा कर दिया. ऐसे ही कई अन्य इलाकों के निवासियों ने भी अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़े कर दिए. सड़कें मुख्य रूप से सुनसान रहीं और विभिन्न स्थानों पर नागरिक कार्यकर्ता, पुलिस और अग्निशमन एवं बचावकर्मियों को तैनात किया गया है.
साइक्लोन फेंगल के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को आज दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक बंद किया गया. अभी इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण, चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे ट्रैफिक की आवाजाही पर असर पड़ा है और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवात ‘फेंगल’ पहले पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और शाम तक उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार करने की उम्मीद है.
चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव से शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं. उन्नतीस नवंबर की रात को तटीय क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश शुरू हुई, जो धीरे-धीरे लगातार तेज होती चली गई और कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया. चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर 12.30 बजे से शाम सात बजे तक विमानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.