52 घंटे से बोरवेल में फंसा है आर्यन, अब दूसरी मशीन से किया जा रहा गड्ढा
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे बालक आर्यन को बोरवेल में गिरे 52 घंटे का समय बीत चुका है. यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, पहले पाईलिंग मशीन खराब होने के बाद अब दूसरी मशीन से बोरवेल के पास गड्ढा किया जा रहा है. पहली मशीन में तकनीकी खराबी के कारण करीब 5 घंटे तक रुक गया था. जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा है कि आर्यन को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इधर, आर्यन के माता-पिता की हालत बिगड़ रही है. उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है. उनका कहना है कि जब मेरे बच्चे ने कुछ खाया-पिया नहीं तो हम कैसे खा-पी सकते हैं. बता दें कि बीते सोमवार की रात को घर के पास बने बोरवेल में आर्यन मीणा गिर गया था.
बताया गया है कि पहले 150 फीट गहरा गड्ढा किया जाएगा, उसके बाद केसिंग का काम किया जायेगा. फिर एक छोटी टनल बनाने के बाद बोरवेल तक पहुंचा जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी कि बालक सकुशल निकल जाए. जब तक बोरवेल से बालक को नहीं निकाला जाता जब तक हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. इधर घटनास्थल पर भाजपा विधायक रामविलास मीणा, भागचंद टांकड़ा और विक्रम बंसीवाल मौजूद हैं. एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है और अब करीब दो घंटे मे 150 फीट तक की खुदाई हो जाएगी.
आर्यन की मां की तबीयत बिगड़ रही है और उनका बीपी हाई आ रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि बेटे की चिंता के कारण उनका बीपी बढ़ गया है. वहीं माता-पिता दोनों ने दो दिनों से कुछ भी खाया-पिया नहीं है, इससे भी उनकी तबीयत बिगड़ी है. घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टर की दवाओं से दोनों की हालत सामान्य है. हर कोई भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है की आर्यन जल्दी बोरवेल से बाहर निकले. राज्य सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने माता-पिता से मुलाकात की.