google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग ने दी धमकी, 5 करोड़ रुपए मांगे

क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राह‍िम गैंग की डी-कंपनी से धमकी मिली है। उनसे पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। मुंबई पुल‍िस ने मामले में दो आरोपियों मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवेद को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया है।

दिलशाद वही शख्स है, जिसे हाल ही में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में पकड़ा गया था। इस बात का खुलासा मुंबई पुल‍िस की जांच में हुआ।

मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की ओर से बताया गया कि डी कंपनी ने क्रिकेटर रिंकू सिंह से फरवरी-अप्रैल 2025 के बीच तीन धमकी भरे मैसेज भेजकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

इंटरपोल ने इससे पहले जीशान सिद्दीकी को उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 10 करोड़ की फिरौती की धमकी देने के मामले में वेस्टइंडीज (त्रिनिदाद और टोबैगो) से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार करने में मदद की थी।

ये संदेश रिंकू की प्रचार टीम को निशाना बनाकर भेजे गए थे, जबकि जीशान को 19-21 अप्रैल के बीच फिरौती और परिणाम भुगतने की चेतावनी वाले धमकी भरे ईमेल मिले थे।

अलीगढ़ पुलिस बोली- परिवार चाहेगा तो सुरक्षा देंगे धमकी मिलने के बाद रिंकू सिंह के परिवार में दहशत का माहौल है। परिवार के लोग किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं। रिंकू का परिवार अलीगढ़ में है। अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- क्रिकेटर को धमकी मिलने की अभी अलीगढ़ पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। न ही परिवार की ओर से कोई सूचना हमें मिली है। अगर परिवार लिखित शिकायत देगा तो पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

फिरौती के लिए भेजे गए मेल में क्या लिखा था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से पहली बार 5 करोड़ रुपए की मांग 5 फरवरी 2025 को सुबह 7:57 बजे भेजे गए संदेश के जरिए की। संदेश में लिखा था:

“उम्मीद है आप कुशल मंगल होंगे। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे बहुत खुशी है कि आप केकेआर टीम के लिए खेल रहे हैं। रिंकू सर, मुझे उम्मीद है कि आप अपनी अथक मेहनत जारी रखेंगे। एक दिन आप अपने करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। सर आपसे गुजारिश है कि अगर आप मेरी आर्थिक मदद कर सकें, तो अल्लाह आपको और भी तरक्की देगा, इंशाअल्लाह।”

जवाब न मिलने पर 9 अप्रैल 2025 को रात 11:56 बजे दूसरा संदेश भेजा

“मुझे 5 करोड़ रुपए चाहिए। मैं समय और जगह अरेंज करके बताऊंगा। कृपया अपनी ओर से कंफर्म करें।”

फिर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर नवीद ने 20 अप्रैल 2025 को सुबह 7:41 बजे अंग्रेजी में तीसरा संदेश भेजा, जिसमें सिर्फ लिखा था

“Reminder! D-Company”

28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर भारत को 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बनाया।

सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ जून में हुई सगाई क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 8 जून को लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में रिंग सेरेमनी हुई थी। इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, इकरा हसन समेत 300 VIP गेस्ट शामिल हुए थे।

रिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर जब रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। सेरेमनी के बाद दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। मेहमानों और परिवारजन के साथ रिंकू-प्रिया ने जमकर डांस किया था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *