खेत की रखवाली करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
देवरी। (ललित पटेल), डोंगरा गांव में 42 वर्षीय रामनाथ मेहरा की लाश खेत में संदिग्ध हालत में पड़ी मिली है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने उसका पोस्ट मार्टम कराया गया है। पुलिस को अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। इस कारण पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
देवरी थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया ने बताया कि देवरी निवासी हरिराम पटेल के खेत में 42 वर्षीय रामनाथ मेहरा रखवाली करता है। जो रात में खेत पर रहता था और सुबह घर पर आ जाता था, लेकिन जब वह सुबह घर पर नहीं आया तो उसकी पत्नी हल्की बाई उसे देखने के लिए खेत पर पहुंची। यहां पर उसका पति रामनाथ मेहरा पड़ोसी के खेत में मृत हालत में पड़ा दिखाई दिया। वह रोती हुई गांव पहुंची और ग्रामीणों को उसकी जानकारी दी, इसके बाद गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए देवरी अस्पताल पहुंचा दिया। देवरी थाना प्रभारी श्री अस्ताया ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।