Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा
Delhi Blast Live: राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. अब तक इस ब्लास्ट के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन, जांच एजेंसियां को एक डॉक्टर उमर पर शक गहरा रहा है. माना जा रहा है कि यह डॉक्टर कार में सवार था. इस डॉक्टर के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं. यह ब्लास्ट हादसा है या फिर कोई साजिश, अभी तक जांच एजेंसियां इसको लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. घटना की सघन जांच जारी है. सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं. अभी तक की जांच में यही बता चला है कि इस विस्फोट में आई20 कार का इस्तेमाल हुआ था. इस कार का नंबर हरियाणा का है और यह गाड़ी मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर्ड थी. हालांकि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस कार की कई बार खरीद-बिक्री हुई थी. विस्फोट की इस घटना से पहले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस घटना को लेकर पल-पल अपडेट आ रहे हैं. इस ब्लॉग में आप हमारे साथ बने रहिए. हम आपको हर पल की जानकारी से अवगत कराते रहेंगे.
Delhi Car Blast: अलफलाह यूनिवर्सिटी में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम. सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है दिल्ली पुलिस. यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद.
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और अन्य शीर्ष जांच एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बाहर आ गए हैं. आईबी और एनआईए के अधिकारी भी बाहर आ गए हैं.
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में IB, NIA, NSG, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस समेत तकरीबन 500 से ज्यादा तेज तर्रार अधिकारियों और जवानों की टीम बनाई गई है जिसमें कांस्टेबल स्तर से लेकर इंस्पेक्टर , एसीपी , डीसीपी, एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी ,स्पेशल सीपी जैसे स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. ये सभी अलग-अलग टीमें बनाकर जांच कर रहे हैं सभी को अलग अलग टास्क दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

