google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

बुलंदशहर में घना कोहरा : दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा

बुलंदशहर में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते क्षेत्र में दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।

दृश्यता इतनी कम रही कि 10 मीटर दूर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे से ही पूरे जिले को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया था, और सोमवार सुबह दृश्यता मात्र 10 मीटर दर्ज की गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की आशंका जताई है। जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने और तापमान में गिरावट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कोहरे की शुरुआत और हवा की गति कम होने के कारण बुलंदशहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। पिछले कई दिनों से बुलंदशहर और खुर्जा की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *