श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर माता रानी की 29वीं प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित कथा में उमड़े श्रद्वालु
खुर्जा, नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर माता रानी की 29वीं प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के अंतर्गत चल रही श्री देवी भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास श्री विश्वक्सेना जी महाराज द्वारा मां भगवती के अनेक रूपों का व उनके द्वारा किए गए राक्षसों के वध की कथा का श्रवण लोगों को कराया गया कथा के दौरान आचार्य जी ने कहा की मां भगवती भगवान विष्णु के चरण अपने प्रेम को व भाव को प्रकट करने के लिए दबाती है साथ ही उन्होंने बताया की जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है रावण भी मां भगवती की उपासना करता था साथ ही उन्होंने भक्तों को मधु कैटभ राक्षसों की कथा के बारे में बताया की मधु कैटभ राक्षस भगवान विष्णु के कान के मेल से उत्पन्न हुए थे
उन्होंने भी मां भगवती के उपासना कर उनसे वरदान मांगा था कि हमारी मृत्यु उसे स्थान पर हो जहां पर जल न हो इस वरदान को सिद्ध करने के लिए भगवान विष्णु ने मधु कैटभ का सिर अपनी जांघ पर रखकर उनका वध किया था शनिवार को कथा स्थल पर स्त्री पुरुषों की अपार भीड़ मौजूद थी जिसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा व्यवस्था संभाली जा रही थी कथा के अंत में भक्तों को प्रतिदिन सुंदर-सुंदर प्रसाद वितरित कराया जा रहा है मंदिर कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट ने बताया की देवी भागवत बुधवार तक आयोजित की जाएगी तत्पश्चात गुरुवार को भव्य भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा कथा व्यास जी के साथ उनके सहयोगी के रूप में तबला वादक विशाल गायक व ओरगन डिंपल शर्मा पैड वादक अंकुश भट्ट आचार्य किशन लाल शर्मा हैं
व्यवस्थाओं में आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट डॉक्टर भू दत्त शर्मा प्रेम प्रकाश अरोड़ा मधु अग्रवाल अरुण शर्मा संजू सिसोदिया साधना शर्मा मौजूद रहे