धनबाद : नियोनेटल एम्बुलेंस की सेवा शुरू, सीएस ने दिखाई हरी झंडी
धनबाद (दीपक कुमार) शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर राज्य सरकार ने धनबाद सदर अस्पताल को एक नियोनेटल एम्बुलेंस प्रदान किया है। जिसे आज धनबाद के सिविल सर्जन भानु प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नियोनेटल एम्बुलेंस बेबी फ्रेंडली है इसमें ऑक्सीजन समेत रेडियंट वार्मर, सक्शन मशीन ,बैग मास्क , नवजात को रखने के लिए बेबी वार्मर समेत कई उपकरण मौजूद हैं जिसमें नवजात को रख उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लाया जा सकता है।
सीएस ने बताया कि राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर यह निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा आज से जिले में शुरू की गई है। इस विशेष एम्बुलेंस से 1 माह तक के बच्चों को इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर तक बिना देरी किये ले जाया जा सकेगा। जिससे जिले के शिशुओं को जल्द और अच्छी इलाज मिल सकेगी।