धनबाद : समाजसेवी उदय सिंह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
धनबाद (दीपक कुमार) कड़ाके की ठंड में समाजसेवी उदय प्रताप सिंह गुरुवार की रात्रि 11:30 बजे अपने साथी के साथ विभिन्न जगहों में घूम – घूम कर खुले में जीवन गुजारने वाले असहायों लोगों के बीच कंबल वितरण कर उन्हें ठंड से बीच बचाव किया, जैसे रणधीर वर्मा चौक, मधुलिका के पास,पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में ठंड से ठिठुरते लोगों को और पुराना बाजार में जो दूर दराज जैसे पारसनाथ, निमियाघाट, चिटाकी, मतारी, इसरी एवं आसपास के गांवों से जीवन यापन हेतु सब्जी बेचने के लिए आने वाली 40 से अधिक महिलाओं को कंबल प्रदान किया गया. महिलाओं ने उदय प्रताप सिंह का आभार प्रकट किया।
उदय प्रताप सिंह ने कहा,नर सेवा ही नारायण सेवा है। दूर दराज गांवों से आने वाली महिलाएं पूरे वर्ष गर्मी बरसात और ठंड में ताजी सब्जियां उपलब्ध कराती हैं. ये जरूरतमंद और लाचार हैं.हर वर्ष की भांति इनके बीच कंबल वितरण किया गया. उन्होंने सामर्थ्यवान लोगों से अपील कि हा कि ऐसे असहाय महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों को ठंड में गर्म वस्त्र देकर मदद करने का प्रयास करें। कंबल वितरण अभियान पूरे ठंड भर ज़ारी रहेगा।कंबल वितरण अभियान में पंकज सिंह, अजीत सिंह, हर्ष राज,मनीष सिंह, अनिमेष सिंह, जिशु सिंह,अंकित राहुल भूमिहार,सागर मिश्रा, साहिल,अजय, पांडे रवि, परमवीर इत्यादि शामिल थे।