google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

धनबाद : शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे बोकारो विधायक का ग्रामीणों ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे

धनबाद (दीपक कुमार मोदी), बोकारो के भाजपा विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण चास प्रखंड के सोना बाद में एक शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करते हुए विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनका पुतला भी फूंका गया विधायक उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सोनाबाद स्कूल मैदान में चारदीवारी एवं शौचालय गैलरी का तथा खेल मैदान समतलीकरण का शिलान्यास करने पहुंचे थे जहां आज सिलापट भी लगाया गया जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि यह योजना विधायक फंड से नहीं की गई है बावजूद इसके विधायक इसका उद्घाटन करने आ गए ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक बनने के बाद इस गांव में विधायक नहीं आते है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है विधायक बिरंची नारायण को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और उनका विरोध के चलते उन्हें बैरन वापस लौटना पड़ा वही विधायक ने इस संबंध में कहा कि विकास के काम में हमने डी एम एफडी मद के लिए डीसी साहब से मिलकर इसके लिए आवाज उठाया इसमें मेरी क्या गलती है विकास का काम अगर हो रहा है तो यह सब के लिए ओर उस क्षेत्र का विकास है और इसमें किसी का विरोध नहीं होना चाहिए अगर विरोध होता है तो भी मैं विकास के काम करता रहूंगा ।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *