News

खण्ड विकास अधिकारी के स्थानांतरण पर ब्लाक आराजी लाईन में विदाई समारोह हुआ सम्पन्न

Share News
1 / 100

वाराणसी: राजातालाब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास खंड आराजीलाईन में ढाई वर्ष कार्यकाल पूर्ण कर चुके खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल का स्थानांतरण हो जाने के बाद शुक्रवार को ब्लाक में आयोजित विदाई समारोह में उनको फूल मालाओं से लाद कर भावभीनी विदाई दी गई विदाई समारोह में सभी ने उनकी मुक्त कंठ से सराहना की है। विकास खंड सभागार में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह ने उनके कार्य व्यवहार की सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया सभागार में उपस्थित प्रधान, सचिव एवं रोजगार सेवकों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से लाद दिया और उनके कार्य व्यवहार की मुक्त कंठ से सराहना की

बीडीओ विजय जायसवाल भी अपने मनोभावों को नहीं रोक सके और भाव विभोर होकर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सभी से जुड़े रहने की बात कही, वो ब्लाक आराजीलाईन में लगभग ढाई साल तक रहे उनकी जगह अभिषेक सिंह को बीडीओ आराजीलाईन बनाया गया है, इस मौके पर ज्वाइंट बीडीओ सुरेंद्र यादव, नवागत बीडीओ अभिषेक सिंह, पूर्व बीडीओ की शिक्षिका पत्नी आरती जायसवाल, ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख शिवपुजन सिंह, एडीओ एसके प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत सुनिल श्रीवास्तव, प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, संजीव सिंह, मुहम्मद अनवर, जिला उपाध्यक्ष ग्राम रोजगार सेवक संघ कमलेश कुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष तकनीकी सहायक संघ अभिषेक जयसवाल, जिला अध्यक्ष तकनीकी सहायक संघ रमेश कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र दूबे सहित सभी प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक व ब्लाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *