DM ने पशु-पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगवाकर डाला दाना-पानी
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। श्रीमती कल्पना अग्रवाल (आईएएस) जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट कोटपूतली बहरोड़ ने शुक्रवार को पावटा पंचायत समिति का निरीक्षण किया व जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पावटा विकास अधिकारी सुरेश चन्द बागोरिया से समस्त योजना यथा – प्रधानमंत्री आवास, स्वामित्व योजना, पेंशन योजना, रोकड शाखा, महानरेगा, अमृत सरोवर, स्थानीय विधायक कोष, पंचायत शाखा, न्यायालय एवं जांच शाखा, सूचना का अधिकार, एस बी एम योजना, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की विस्तृत जानकारी ली। वहीं विकास अधिकारी सुरेश चन्द बागोरिया ने पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इस मौके पर कलेक्टर ने पशु-पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगवाकर दाना-पानी डाला एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान भारत भूषण शर्मा सहायक विकास अधिकारी, उमेश कुमावत प्रगति प्रसार अधिकारी, गिरीश कूलवाल सहायक विकास अधिकारी, नीलू सैनी सहायक अभियंता, फूलाराम यादव वरिष्ठ सहायक, सोहन लाल सैन ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, हेमन्त कुमार, ललित कुमार, ग्रिरिराज मौर्य, मनिष मोहनपुरिया, संजीव आर्य, रामकृष्ण, भगवान सहाय, केशाराम, राहुल कुमार, ओमप्रकाश, सुशील सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।