Health

क्या कोरोना वैक्सीन से होता है हार्ट अटैक? AIIMS के डॉक्टर ने बताई बड़ी बात

Covid Vaccine & Heart Attack Cases: कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले कई सालों में सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग चलते-फिरते हार्ट अटैक का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं. कर्नाटक के हासन जिले में पिछले 40 दिनों में 22 लोगों की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर लोग युवा हैं. ऐसे में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि क्या हार्ट अटैक की वजह कोरोना वैक्सीन है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस बात की चर्चा होने लगी. हालांकि अब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉ. एस नारंग ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि हासन में हो रही मौतों की वजह कोविड वैक्सीन नहीं है.

डॉक्टर एस नारंग ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अचानक मौत का खतरा कम हो जाता है. अगर आपने कोविड की वैक्सीन लगवाई है, तो आपका हार्ट ज्यादा सेफ है. कोविड वैक्सीन लेने के बहुत से फायदे हैं और लोगों को अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए. कर्नाटक के हासन में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की वजह लाइफस्टाइल में गड़बड़ी और अन्य वजह हैं. इसे कोविड वैक्सीन से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की 2 डोज ली हैं, उनमें सडन डेथ का खतरा 49 प्रतिशत तक कम हो गया है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *