श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर माता रानी को गुलाबी रंग की पोशाक धारण कर, दूध का भोग लगाया
खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे श्री चैत्र मास नवरात्र महोत्सव में धीरे-धीरे भक्तों की अपार भीड़ मंदिर पर बढ़ती जा रही है गुरुवार को तृतीया नवरात्रि के दौरान माता रानी को गुलाबी रंग की पोशाक धारण कर कर उन्हें दूध का भोग लगाया गया तथा माता चंद्रघंटा के रूप में पूजा अर्चना की गई मंदिर पुजारी कमल ओझा ने बताया की मां चंद्रघंटा देवी पार्वती का विवाहित रूप हैं।
देवता का एक अधिक शांत रूप, वह शांति, शांति और पवित्रता से जुड़ा है। भक्तों का मानना है कि वह पापियों को क्षमा प्रदान कर सकती है, पीड़ाओं का इलाज कर सकती है, तनावग्रस्त/असहज आत्माओं को शांत कर सकती है और अशुभ ऊर्जा को दूर कर सकती है। मंदिर कमेटी के सदस्य व पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश अरोड़ा ने बताया की मंदिर पर एक मनोकामना स्तंभ बना हुआ है जहां श्रद्धालु माता रानी से अपनी मनौती मांग कर उस पर चुन्नी बांधकर जाते हैं तथा मनौती पूरी होने के बाद मनोकामना स्तंभ से चुन्नी खोलकर माता रानी को प्रसाद अर्पण करते हैं
मंदिर की व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट विजय गर्ग मनोज गुप्ता सुनील कुमार सिंह सजल वर्मा मनीष गुप्ता सचिव बंसल कपिल अग्रवाल विशेष गर्ग राजेश गोयंका डीसी गुप्ता आदि रहे