google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

हर्षोल्लास से मनाया ईद उल फितरः नजर आया हिन्दू मुस्लिम एकता का विहंगम दृश्य

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। बुधवार शाम चाँद दिखाई देने के बाद पावटा – प्रागपुरा नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा ईद उल फितर पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पावटा होली चौक स्थित शाही जामा मस्जिद व प्रागपुरा में राजमार्ग स्थित गोस्या मस्जिद, बिसिमिल्ला मस्जिद और मुख्य बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई।

नवाज अदा करने के बाद हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर खुशी का इजहार किया। ऐसे में यहां ईद पर्व पर हिन्दू मुस्लिम एकता का विहंगम दृश्य नजर आया। प्रागपुरा वक्फ बोर्ड कमेटी सदर आमिन मंसूरी ने कहा सभी धर्मों के त्यौहार हमारी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता व अखंडता को मजबूत बनाने में सहायक होते है। प्रागपुरा में भी गुरुवार ईदगाह की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की। प्रागपुरा एसएचओं राजेश मीणा ने बताया की नगरपालिका क्षेत्र प्रागपुरा – पावटा में हमेशा से सामाजिक व समुदायों के सौहार्द का पर्याय रहा है। यहां हर समुदाय के कार्यक्रमों में सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर भाग लेते है।

जिससे क्षेत्र में हमेशा सामाजिक सौहार्द बना रहा है। ईद उल फितर के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ईदगाह के बाहर पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। इस दौरान अयुब लोहार, पप्पू लुहार, इमरान लुहार, समीर लुहार, रीजवान कुरेशी, असलम खान बटियारा, इरफान कुरेशी, सद्दाम हुसैन, सोहिल खान, कय्यूम कुरेशी, इकबाल शाह, सराज कुरेशी, सलमान जिंदरान, जुबेर खान, आबिद कुरेशी, सकील कुरेशी, मोहम्मद आसिफ, शाहरुख कुरेशी, हुसैन, अमन खान, मोहसिन खान, हनिफ तेली आदि मौजूद रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *